<p>जयपुर. जेएलएफ (जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल) में शुक्रवार को शशि थरूर ने अपने सेशन के दौरान कहा कि सबसे पहले दो नेशन की की बात सावरकर द्वारा ही की गई थी। जो चाहते थे कि हिंदू और मुस्लिमों के दो देश बनें।यह प्रस्ताव मुस्लिम लीग के पाकिस्तान रेजुलेशन पास होने से तीन साल पहले हिंदू महासभा में आया था। दीन दयाल उपाध्याय को मोदी अपना मेंटर मानते हैं, उन्होंने भी स्वीकार किया था कि मु्स्लिमों के लिए अलग देश होना चाहिए।</p>